आईपीएल 2023 के 38वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से हुआ.
Credit: BCCI/Twitterइस मुकाबले से पहले लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हुआ.
वीडियो में पूरन पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप सिंह से कहते हैं, 'आप हमेशा मुझे यॉर्कर बॉल डालते हो, लेकिन आज तो दाल मखनी खिला रहे हैं ना. इस पर अर्शदीप कहते हैं कि दाल मखनी से आगे भी जिंदगी है.'
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम आईपीएल 2023 में दूसरी बार आमने-सामने हुईं.
इससे पहले टूर्नामेंट के 21वें मैच में भी दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला गया था, जहां पंजाब ने 2 विकेट से जीत हासिल की थी.
इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से काइल मेयर्स ने 54 रनों की तूफानी पारी खेली.
फिर मार्कस स्टोइनिस ने भी बैटिंग में कमाल दिखाते हुए 72 रन बना डाले. पूरन के बल्ले से 45 रन निकले.