सुनील गावस्कर ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को IPL इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान कहा है.
गावस्कर ने धोनी की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए कहा कि उनके जैसा कप्तान ना कभी हुआ और ना ही भविष्य में होगा.
धोनी ने 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में उतर कर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कप्तान के रूप में 200 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया.
माही यह उपलब्धि हासिल करने वाले आईपीएल इतिहास के पहले खिलाड़ी है. हालांकि, यह मैच चेन्नई तीन रन से हार गई थी.
गावस्कर ने कहा, ‘चेन्नई सुपर किंग्स जानती है कि मुश्किल परिस्थितियों से कैसे बाहर निकलना होता है. यह केवल महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी से ही संभव हो पाया है.'
धोनी आईपीएल की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. हालांकि चेन्नई के अधिकारियों के गैरकानूनी कामों में लिप्त होने की वजह से दो साल (2016-17) के लिए इस टीम को निलंबित किया गया था.
2016 में धोनी ने 14 मैचों में पुणे सुपर जायंट्स की अगुवाई की थी. इस तरह से वह आईपीएल में अब तक 214 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.
धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. चेन्नई के कप्तान के रूप में अब तक उनका रिकॉर्ड 120 जीत और 79 हार है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकला.