28 March 2023
By: Aajtak Sports
IPL में दिखेगा रश्मिका-कटरीना का जलवा, 5 साल बाद होगी ओपनिंग सेरेमनी
Getty and Social Media
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 2 दिन बाद यानी 31 मार्च को होने वाला है.
Getty and Social Media
पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा
Getty and Social Media
मैच से पहले यहीं ओपनिंग सेरेमनी भी होगी. आखिरी सेरेमनी 2018 में हुई थी. उसके बाद अब पहली बार होगी
Getty and Social Media
रिपोर्ट्स के मुताबिक रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया इस ओपनिंग सेरेमनी में परफॉर्म कर सकती हैं
Getty and Social Media
साथ ही कटरीना कैफ, टाइगर श्रॉफ और अरिजीत सिंह के भी नाम भी परफॉर्मर्स की लिस्ट में हो सकते हैं
Getty and Social Media
माना जा रहा है कि यह ओपनिंग सेरेमनी फर्स्ट मैच से ठीक पहले होगी और यह करीब 45 मिनट चलेगी
Getty and Social Media
2018 ओपनिंग सेरेमनी में परिणीति चोपड़ा, वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीज और ऋतिक रोशन ने परफॉर्म किया था
Getty and Social Media
2019 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों के सम्मान में ओपनिंग सेरेमनी को रद्द कर दिया गया था
Getty and Social Media
ओपनिंग सेरेमनी का पैसा शहीदों के परिवार को दिया गया था. उसके बाद से कोरोना की वजह से इसका आयोजन नहीं हुआ था
ये भी देखें
धोनी और रैना जमकर नाचे... ऋषभ पंत की बहन की शादी फंक्शन के VIDEO वायरल
ऋषभ पंत की बहन की शादी... धोनी-रोहित और कोहली भी होंगे शामिल!
'नहीं हो पाया तो...', टीम इंडिया के पाकिस्तान नहीं जाने के सवाल पर पंड्या का तगड़ा जवाब
टीम इंडिया के WTC फाइनल में नहीं पहुंचने से लॉर्ड्स को करोड़ों का नुकसान, जानिए पूरा मामला