'6, 6, 6', IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी को रसेल ने जमकर रगड़ा
By Aaj Tak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI
आईपीएल के मैच नंबर 53 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) और को 5 विकेट से हराया.
इस मैच में आंद्रे रसेल लंबे अर्से बाद पुरानी लय में नजर आए. रसेल ने 23 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली.
आखिरी के दो ओवर में कोलकाता को जीत के लिए 26 रन चाहिए थे. पर, रसेल ने कुरेन के 19वें ओवर में 20 रन जड़ दिए.
रसेल ने कुरेन के ओवर में 3 छक्के लगाए. इस तरह रिंकू सिंह और रसेल ने 20 रन बटोरे. कुरेन ने अपने तीन ओवर्स में 44 रन दिए.
सैम कुरेन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं, उन्होंने पंजाब की टीम ने साढ़े 18 करोड़ की कीमत में खरीदा था.
लेकिन कुरेन का अब तक का प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जिसकी उनसे पंजाब की टीम ने अपेक्षा की थी.
सैम कुरेन ने इस आईपीएल में कुल 11 मैच खेले हैं. इन मैचों में उनके बल्ले से 24.50 के एवरेज और 137.06 के स्ट्राइक रेट से 196 रन बने हैं. कुरेन के खाते में केवल 7 विकेट ही आए हैं.