आईपीएल 2023 के क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटन्स ने 62 रनों से हरा दिया.
Credit: BCCIइस मुकाबले में स्पिनर पीयूष चावला का प्रदर्शन काफी खराब रहा और उन्होंने तीन ओवरों में 45 रन लुटा दिए.
34 साल के पीयूष चावला ने इस खराब प्रदर्शन के दौरान एक अनचाहा रिकॉर्ड भी बना दिया.
पीयूष अब आईपीएल इतिहास में 200 छक्के खाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
युजवेंद्र चहल (194) और रवींद्र जडेजा (192) इस मामले में क्रमश: दूसरे एवं तीसरे नंबर पर हैं.
चावला ने मैच में ऋद्धिमान साहा का विकेट लिया था, लेकिन उसके बाद शुभमन गिल ने उनकी जमकर खबर ली.
पीयूष चावला का आईपीएल 2023 में प्रदर्शन कुल मिलाकर बढ़िया रहा और उन्होंने 16 मैचों में 22 विकेट लिए.