इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी छाए हुए हैं.
Credit: BCCIधोनी को चेपॉक में ही नहीं बल्कि दूसरे मैदानों में भी फैन्स का जमकर सपोर्ट मिल रहा है.
अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें एक फैन धोनी से खास गुजारिश कर रहा है.
वायरल तस्वीर में फैन ने हाथ में पोस्टर पकड़ा हुआ था, जिसपर लिखा था, 'धोनी भाई एक साल और खेलो, रोज Swiggy से बिरयानी भेजूंगा.'
एमएस धोनी संभवत: अपने आखिरी आईपीएल सीजन में नजर आ रहे हैं. धोनी भी खुद इस बात का हिंट दे चुके हैं.
धोनी की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन अबतक शानदार रहा है और वह अबतक आठ में से पांच मुकाबले जीत चुकी है.
एमएस धोनी ने बल्ले से धमाकेदार खेल दिखाया है और वह अबतक 61 की औसत से 61 रन बना चुके हैं.