ऑरेंज-पर्पल कैप पर होगा गुजरात का कब्जा! रेस में 3 खिलाड़ी सबसे आगे
By Aajtak
Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media
आईपीएल 2023 में 70 लीग मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें डिसाइड हुई हैं.
प्लेऑफ में आज (23 मई) गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी.
इस बीच अब आईपीएल में ऑरेन्ज कैप और पर्पल कैप के बीच भी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है.
ऑरेंंज कैप सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी को मिलती है, वहीं पर्पल कैप सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को मिलती है.
ऑरेंंज कैप फिलहाल फाफ डु प्लेसिस के पास है. उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं. लेकिन, उनकी टीम RCB का सफर आईपीएल में खत्म हो चुका है.
दूसरे नंबर पर रन बनाने के मामले में गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल हैं. गिल ने अब तक 680 रन बनाए हैं. गिल को अभी कम से कम दो मैच और खेलने को मिलेंगे.
इसके बाद विराट कोहली (639), यशस्वी जायसवाल (625) हैं. लेकिन इनका भी सफर खत्म हो चुका है.
फिर डेवोन कॉन्वे (585), डेविड वॉर्नर (516), सूर्यकुमार यादव (511), ऋतुराज गायकवाड़ (504) हैं.
वहीं पर्पल कैप की जंग में टॉप 2 पोजीशन पर गुजरात टाइटन्स के मोहम्मद शमी और राशिद खान हैं. दोनों ने 24-24 विकेट झटके हैं.
तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चाहल (21) हैं, लेकिन उनकी टीम भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
जो खिलाड़ी अब भी पर्पल कैप जीत सकते हैं, उनमें मुंबई के पीयूष चावला (20), चेन्न्ई के तुषार देशपांडे (20) शामिल हैं.
वहीं सीएसके के रवींद्र जडेजा और गुजरात टाइटन्स के मोहित शर्मा के भी 17-17 विकेट हैं.
वैसे आईपीएल के ऑरेंज कैप और पर्पल कैप विजेता को 15 लाख रुपए की धनराशि मिलती है. वहीं आईपीएल इमर्जिंग प्लेयर को 20 लाख रुपए मिलते हैं.
ये भी देखें
बूम-बूम आफरीदी को लगी मिर्ची! चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर भारतीय टीम को चालाकी से घेरा
'फन कुचलने का...', गंभीर ने पढ़ा ऐसा शेर, सिद्धू बोले- अब भांगड़ा करके दिखा
अनुष्का ने रोहित को गले लगाया, चैम्पियन बनकर कोहली-हिटमैन की वाइफ ने ऐसे मनाया जश्न
भारत की खिताबी जीत के बाद बच्चों की तरह उछलने लगे गावस्कर, VIDEO