आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का सामना हुआ.
Credit: BCCIइस मैच मे CSK की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
अब ऋतुराज-कॉन्वे की जोड़ी चेन्नई की ओर से किसी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ी बन गई है.
सीएसके के लिए यह रिकॉर्ड ऋतुराज-फाफ डु प्लेसिस के नाम था, जिन्होंने साल 2021 के सीजन में ओपनिंग करते हुए 756 रन जोड़े थे.
ऋतुराज-कॉन्वे ने आईपीएल में नौंवी बार पचास या उससे ज्यादा रनों की साझेदारी की है.
सीएसके के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 50+ पार्टनरशिप के मामले में कॉन्वे-ऋतुराज संयुक्त रूप से अब तीसरे नंबर पर हैं.
ऋतुराज गायकवाड़ ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ लगातार चौथे मुकाबले में फिफ्टी (60) लगाई है.