आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से जीत हासिल की.
ईडन गार्डन्स में हुए इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज छाए रहे.
अफगानी के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज ने विकेट के पीछे चार खिलाड़ियों को कैच आउट किया.
गुरबाज अब बतौर विकेटकीपर किसी आईपीएल मुकाबले में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
एमएस धोनी, ऋद्धिमान साहा, दिनेश कार्तिक, क्विंटन डिकॉक, नमन ओझा, एडम गिलक्रिस्ट, पार्थिव पटेल और मोर्ने वैन विक भी एक मैच में चार कैच लपक चुके हैं.
कुमार संगकारा आईपीएल किसी के एक मैच में सबसे ज्याद कैच लपकने वाले विकेटकीपर हैं.
कुमार संगकारा ने 2011 के सीजन में आरसीबी के खिलाफ 5 कैच लपके थे.