आईपीएल 2023 का क्वालिफायर-2 मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच है.
Credit: BCCIइस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के स्पिनर राशिद खान खान पर भी निगाहें हैं, जो एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं.
राशिद यदि इस मैच में तीन विकेट लेते हैं तो वह किसी आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर बन जाएंगे.
राशिद इस मामले में युजवेंद्र चहल को पछाड़ देंगे, जिन्होंने 2022 के सीजन में 27 विकेट हासिल किए थे.
राशिद खान ने आईपीएल 2023 में कुल 15 मैच खेलकर 7.91 की इकोनॉमी रेट से 25 विकेट चटकाए हैं.
आईपीएल 2023 में राशिद से ज्यादा ज्यादा विकेट मोहम्मद शमी (26) ही ले सके हैं.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (32) लेने का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो के नाम है.