पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के बीच इस समय अजीब तरीके की जंग चल रही है.
PIC/VID: BCCIपहले आरसीबी और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले के दौरान दोनों ने एक-दूसरे को इग्नोर करते हुए हाथ नहीं मिलाया था.
फिर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली और कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया.
अब इस पूरे मामले में टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री की भी एंट्री हो गई है. रवि शास्त्री ने इस मामले को लेकर अपनी बात रखी.
शास्त्री ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, 'यह इस बात पर निर्भर करता है कि मेरा रिश्ता क्या है. अगर मैं बात नहीं करना चाहता तो मैं पीछे हट जाऊंगा. बाद में आप आराम से बैठेंगे तो ये जरूर सोचेंगे कि आपको आगे बढ़ने की जरूरत है और पुराने चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देनी चाहिए.'
गांगुली-कोहली के बीच मतभेद उस समय सामने आया था, जब कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी.
गांगुली ने कहा था कि कोहली से उन्होंने कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी, वहीं कोहली का कहना था कि किसी ने उनसे ऐसी बात नहीं कही.