आईपीएल के एक रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रनों से मात दी.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में सीएसके की पारी के छठे ओवर में आर. अश्विन और अजिंक्य रहाणे के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिला.
उस ओवर में रहाणे को दूसरी गेंद डालने के लिएअश्विन ने रनअप लिया, लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने गेंद नहीं डाली.
इसके बाद जब अश्विन दोबारा गेंद फेंकने ही वाले थे कि रहाणे स्टंप छोड़कर हट गए.
रहाणे के इस जवाब से अश्विन भी सन्न रह गए थे. उस ओवर की तीसरी गेंद पर रहाणे ने एक बेहतरीन सिक्स भी लगाया.
PIC/VID: BCCIहालांकि रहाणे पारी के 10वें ओवर में अश्विन की गेंद पर ही एलबीडब्ल्यू आउट हुए.
अश्विन ने इस मुकाबले में 30 रन बनाने के अलावा दो विकेट चटकाए, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.