आईपीएल 2023 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच चेन्नई में आयोजित हुआ.
PIC/VID: BCCIइस मुकाबले में रवींद्र जडेजा का जादू देखने को मिला, जिन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट लिए.
PIC/VID: BCCIजडेजा ने देवदत्त पडिक्कल और संजू सैमसन के विकेट चटकाए. सैमसन का विकेट काफी खास था जिन्हें जड्डू ने बोल्ड किया.
PIC/VID: BCCIसैमसन ने गेंद को बैकफुट पर जाकर खेलने की कोशिश की, लेकिन यह टर्न लेती हुए विकेट पर जा लगी.
PIC/VID: BCCIराजस्थान के कप्तान संजू लगातार दूसरे मैच में डक पर आउट हुए हैं. इससे पहले दिल्ली के खिलाफ उन्हें कुलदीप ने चलता किया था.
PIC/VID: BCCIयह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र धोनी के लिए बेहद खास रहा.
PIC/VID: BCCIधोनी किसी आईपीएल टीम के लिए 200 मैचों में कप्तानी करने वाले पहले प्लेयर बन गए हैं.
PIC/VID: BCCI