सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रवींद्र जडेजा ने कमाल का खेल दिखाया.
PIC: BCCIसीएसके के लिए खेल रहे जडेजा ने चार ओवरों में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
इस मुकाबले में जडेजा और हेनरिक क्लासेन के बीच तनातनी भी देखने को मिली.
दरअसल में पारी के 14वें ओवर में क्लासेन के बीच में आ जाने के चलते जडेजा मयंक अग्रवाल का कैच नहीं ले पाए.
इसके बाद जब जडेजा ने उसी ओवर में मयंक को धोनी के हाथों स्टंप कराया तो उनका गुस्सा देखते बना.
जडेजा नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद हेनिरक क्लासेन को कुछ कहते नजर आए.
कप्तान धोनी ने जडेजा को किसी तरह शांत कराया. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.