आज धोनी खेलेंगे या नहीं..? CSK ने दिया बड़ा अपडेट

By: Aajtak 

Credit: PTI/ AP/ IPL/BCCI

IPL के 24वें मैच में आज (सोमवार) CSK और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी.

CSK को उम्मीद है घुटने की हल्की चोट के बावजूद धोनी मैच में खेलेंगे. बेंगलुरु में मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

टूर्नामेंट की शुरुआत से ही धोनी अपने घुटने को लेकर परेशान हैं, लेकिन अब तक उन्होंने टीम की ओर से चारों मुकाबले खेले हैं. 

सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन को उम्मीद है कि धोनी आरसीबी के खिलाफ टीम की अगुआई करेंगे. 

उन्होंने ‘पीटीआई’ से कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि वह मैच से बाहर रहेंगे, लेकिन हमें सोमवार शाम तक इंतजार करना होगा.’

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के दौरान धोनी को लड़खड़ाते हुए देखा गया था, जिससे आरसीबी के खिलाफ मैच में उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल उठने लगे थे.

धोनी रॉयल्स के खिलाफ आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन प्रभाव छोड़ने में सफल रहे और उनकी टीम के पास अंतिम गेंद तक जीत दर्ज करने का मौका था.