'रिलेशनश‍िप ऐसी ही हो', चहल-धनश्री का रोमांटिक फोटो VIRAL 

Aajtak.in/Sports

28 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी.

लेकिन उनके स्प‍िनर युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन आईपीएल में जोरदार रहा था.

चहल ने आईपीएल 2023  के 14 मैचों में 8.17 की इकोनॉमी रेट से 21 विकेट झटके थे.

वहीं चहल आईपीएल इतिहास में सर्वाध‍िक विकेट लेने वाले ख‍िलाड़ी भी बन गए. वह अब तक 145 मैचों में 187 विकेट ले चुके हैं. 

बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के ट्विटर अकाउंट पर युजवेंद्र चहल का धनश्री वर्मा संग एक रोमांटिक फोटो शेयर किया गया. 

इस फोटो के कैप्शन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से लिखा गया- रिलेशनश‍िप ऐसी ही होनी चाहिए.

दोनों को एक साथ देख कई यूजर्स का प्यार उमड़ पड़ा. एक यूजर ने लिखा- चहल भाई और धनश्री की जोड़ी दुनिया की सबसे अच्छी जोड़ी है.

हालांकि, कुछ लोगों ने इस कपल को ट्रोल करने की भी कोश‍िश की. लोगों ने उनके र‍िलेशनश‍िप पर भी सवाल उठाए.

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. उन्हें 55 लाख से अध‍िक लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. 

वैसे चहल और धनश्री की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी. धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं.