22 छक्के,150 का एवरेज... रनचेज करते हुए बदल जाते हैं रिंकू सिंह 

By Aaj Tak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

आईपीएल 2023 के अहम मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को एक रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

इस मैच में केकेआर के रिंकू सिंह ने भौकाली बैटिंग की और 33 गेंदों पर नॉट आउट 67 रन बनाए. रिंकू सिंह ने लगभग मैच पलट ही दिया था.

रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 59.25 के एवरेज और 149.52 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए हैं.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए रिंकू सिंह ने 7 मैचों में बल्लेबाजी की है. इस दौरान उन्होंने 152.50 के एवरेज से 305 रन बनाए हैं.  

रिंकू सिंह ने इस दौरान 4 बार पचासा जड़ा है, वहीं रनचेज करते हुए 20 चौके और 22 छक्के जड़ चुके हैं.

केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह की पारी ने लखनऊ के प्लेयर्स का भी दिल जीत लिया.  

मैच खत्म होने के बाद LSG के कई प्लेयर्स रिंकू सिंह के पास आए और उनकी धमाकेदार पारी के लिए शाबाशी दी.

अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह इस आईपीएल में उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने 9 अप्रैल को यश दयाल के आख‍िरी ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़े थे.