रिंकू ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में लगातार पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया.
PIC: BCCIरिंकू को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 55 लाख रुपये में खरीदा था. फिर वह इस सीजन के लिए भी रिटेन हुए.
केकेआर को आईपीएल 2023 में कुल 14 ग्रुप मैच खेलने हैं. इस हिसाब से रिंकू सिंह की एक मैच की फीस 3.92 लाख रुपये हुई.
इसके अलावा शानदार प्रदर्शन करके रिंकू किसी मैच में 6 लाख रुपये तक भी कमा सकते हैं.
रिंकू सिंह जैसे आईपीएल खिलाड़ियों को होटलों में रहने, निजी जेट से यात्रा करने और और अन्य सुविधाओं के लिए भी दैनिक भत्ता मिलता है.
रिंकू यदि आईपीएल 2023 में कोई मुकाबला मिस भी करते हैं तो उन्हें सीजन समाप्त होने तक में उन्हें 55 लाख रुपये मिलेंगे.