25 March 2023 By: Aajtak Sports

IPL में फिर दिखेंगे ऋषभ पंत? रिकी पोंटिंग ने बताया कैसे दिल्ली टीम से जुड़े रहेंगे

Getty and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का आगाज 31 मार्च को होने जा रहा है.

Getty and Social Media

इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत चोट के कारण खेलते नजर नहीं आएंगे

Getty and Social Media

कार एक्सीडेंट और सर्जरी के बाद पंत आराम कर रहे हैं, उनकी जगह डेविड वॉर्नर कप्तानी संभालेंगे

Getty and Social Media

मगर दिल्ली टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने एक तरीका निकाला है, जिससे पंत टीम से जुड़े रह सकेंगे

Getty and Social Media

पोंटिंग ने एक इंटरव्यू में कहा- आईपीएल के दौरान दिल्ली टीम के प्लेयर एक तरकीब आजमाएंगे

Getty and Social Media

पोंटिंग ने कहा- मेरे लिए शानदार पल तब रहा था, जब वो डगआउट में मेरे बगल में बैठा होता था

Getty and Social Media

उन्होंने कहा- इस बार ये संभव नहीं है, पर हम हर तरीके से पंत को टीम का हिस्सा बनाना चाहेंगे.

Getty and Social Media

पोंटिंग ने कहा- हम ऋषभ पंत की जर्सी का नंबर अपनी शर्ट और कैप पर लिखकर मैच में खेलेंगे

Getty and Social Media

पोंटिंग बोले- इससे यह बताना चाहेंगे कि पंत हमारे कैप्टन हैं, भले ही वह हमारे साथ यहां मौजूद नहीं हैं