आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस को पंजाब किंग्स के खिलाफ 13 रनों से हार झेलनी पड़ी.
PIC: BCCIइस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा काफी सुर्खियों में रहे, जिन्होंने 44 रनों की पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल, रोहित शर्मा ने आईपीएल में 250 छक्के पूरे कर लिए. रोहित यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने लगाए हैं. गेल ने आईपीएल मे कुल 357 सिक्स लगाए.
एबी डिवीलियर्स इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. एबी ने आईपीएल में 251 सिक्स जड़े हैं. यानी रोहित डिविलियर्स को आने वाले दिनों में पीछे छोड़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में एमएस धोनी (235) चौथे और विराट कोहली (229) पांचवें पायदान पर हैं.
कैरेबियाई दिग्गज कीरोन पोलार्ड ने आईपीएल में 223 छक्के लगाए और वह इस लिस्ट में छठे पोजीशन पर हैं.