आईपीएल के एक मैच में मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 27 रनों से जीत हासिल की.
Credit: BCCIइस मुकाबले में रोहित शर्मा ने मैच के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जबरदस्त सिक्स लगाया.
इसके साथ ही रोहित मुंबई के लिए आईपीएल में 200 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए.
रोहित ने जब ये 200वां सिक्स लगाया तो उनकी वाइफ रितिका सजदेह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
रोहित मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में दो सौ सिक्स लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं.
कीरोन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा 223 छक्के लगाए थे.
रोहित शर्मा की टीम इस जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.