एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
Credit: Getty/BCCIअब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने उस विश्व कप को लेकर चौंकाने वाला किस्सा सुनाया है.
रोहित ने जियो सिनेमा से कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मैंने सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर विश्व कप ही नहीं देखा क्योंकि मैं इतना निराश था कि मैं देखना नहीं चाहता था. हर बार जब मैंने टीवी चालू किया तो मुझे लगा कि मैं वहां पर हो सकता था.'
रोहित शर्मा ने 2011 के उस वर्ल्ड कप से बाहर रहने के लिए स्वयं को जिम्मेदार माना.
रोहित शर्मा फिलहाल आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर क्वालिफायर-2 में पहुंच चुकी है.
अब 26 मई को क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा.