सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा ने 56 रनों की शानदार पारी खेली.
Credit: BCCIअपनी तूफानी पारी के दौरान रोहित ने 37 गेंदों का सामना किया और 8 चौके के अलावा एक सिक्स लगाया.
रोहित शर्मा ने इस पारी के चलते टी20 क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए.
रोहित टी20 में 11 हजार रन पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं.
रोहित के अलावा विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे. रोहित टी20 में 11 हजार रन पूरे करने वाले ओवरऑल सातवें प्लेयर हैं.
रोहित ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में अपने पांच हजार रन भी पूरे कर लिए.
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली ही किसी आईपीएल टीम के लिए पांच हजार से ज्यादा रन बना पाए हैं.