आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होना है और पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच होना है.
PIC: Twittter/IPLपहले मुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फोटोशूट का आयोजन हुआ जिसमें कप्तानों ने हिस्सा लिया.
खास बात यह है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इस फोटोशूट से गायब दिखे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रोहित थोड़े बीमार थे जिसके चलते वह नहीं आ पाए.
रोहित के आईपीएल ट्रॉफी के साथ फोटोशूट से नदारद रहने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
किसी ने लिखा कि रोहित अंपायर्स के साथ बिजी हैं, तो किसी ने कहा कि वह अब ट्रॉफी के साथ अलग तस्वीर खिंचवाएंगे.
रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हैं और उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैम्पियन बनाया है.
हालांकि पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और वह आखिरी पायदान पर रही थी.