मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 50 साल के होने जा रहे हैं.
PIC/VID: IPL/Gettyअब सचिन तेंदुलकर ने दो दिन पहले ही यानी 22 अप्रैल को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टाइम आउट के दौरान मुंबई इंडियंस के डगआउट में सचिन केक काटते नजर आए.
वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन मुंबई इंडियंस की ओर से किया गया.
इस मौके पर लगभग 30 हजार दर्शकों को सचिन का फेस मास्क दिया गया था.
सचिन तेंदुलकर ने 2008-13 के दौरान मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में भाग लिया था.
आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद भी सचिन मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े हुए हैं.