आईपीएल के एक रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को तीन विकेट से हरा दिया.
PIC/VID: BCCIराजस्थान की जीत में कप्तान संजू सैमसन की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने 60 रनों की पारी खेली.
संजू सैमसन ने 32 गेंदों की इस पारी में तीन चौके और छह छक्के लगाए.
संजू ने तूफानी पारी के दौरान राशिद खान की जमकर खबर ली और उनकी गेंदों पर लगातार तीन छक्के जड़े.
आपको बता दें कि राशिद फिलहाल आईसीसी टी20 रैंकिंग में पहले नंबर पर काबिज हैं.
राजस्थान के लिए शिमरॉन हेटमायर ने भी 56 रनों की धमाकेदार पारी खेली और वह प्लेयर ऑफ द मैच बने.
इस जीत के चलते राजस्थान रॉयल्स की टीम अंकतालिका में पहले नंबर पर कायम है.