आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से हुआ.
PIC: BCCIवानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में मुंबई इंडियंस और अपने भाई अर्जुन को सपोर्ट करने सारा तेंदुलकर भी पहुंची थी.
जब अर्जुन तेंदुलकर ने प्रभसिमरन सिंह का विकेट लिया तो सारा को स्क्रीन पर दिखाया गया.
अर्जुन तेंदुलकर के लिए हालांकि यह मुकाबला उतना अच्छा नहीं रहा और उन्होंने अपने अगले ओवर में 31 रन लुटा दिए.
अर्जुन तेंदुलकर ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया था.
उस मुकाबले में भी सारा तेंदुलकर अर्जुन और मुंबई का सपोर्ट करने के लिए पहुंची थी.
अर्जुन तेंदुलकर को आईपीएल 2022 की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने 30 लाख रुपये में खरीदा था.