वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023 के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होना है.
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के ओवल मैदान पर 7 जून से खेला जाएगा.
इस मुकाबले से पहले तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है.
शार्दुल आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
शार्दुल ने 9 मैचों में 44.50 की औसत और 24 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 4 विकेट लिए हैं.
इस दौरान शार्दुल की इकोनॉमी 11.13 की रही है जो काफी खराब कहा जा सकता है.
बैटिंग की बात करें तो शार्दुल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 68 रनों की पारी खेली थी.