आईपीएल 2023 के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हुआ.
इस मुकाबले में शिखर धवन से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल पाए. धवन को ईशांत शर्मा ने चलता किया.
देखें तो आईपीएल 2023 में चोट से उबरकर वापसी के बाद से धवन का फॉर्म काफी गिर चुका है.
चोटिल होने से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान धवन ने कुल चार मैचों में 116.5 के धांसू एवरेज से 233 रन बनाए थे.
लेकिन वापसी के बाद से शिखर धवन छह मैचों में 20.5 की औसत से 123 रन बना सके हैं.
अर्शदीप सिंह का फॉर्म भी काफी गिर गया है. शुरुआती सात मैचों में अर्शदीप सिंह ने 15.7 की औसत से 13 विकेट हासिल किए थे.
लेकिन पिछले छह मैचों में तेज अर्शदीप अपनी टीम के लिए महज तीन विकेट निकाल पाए हैं.