शिखर धवन ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 66 गेंदों पर 99 रनों की नाबाद पारी खेली.
PIC: BCCIपंजाब किंग्स मुकाबले में जरूर हार गई, लेकिन इस शानदार पारी के लिए धवन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पुरस्कार समारोह में धवन ने हर्षा भोगले पर कटाक्ष किया. धवन ने कहा, 'मुझे उम्मीद है आप अब मेरे स्ट्राइक रेट से खुश होंगे.'
आपको बता दें कि हाल ही में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक ट्वीट करके धवन की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे.
हर्षा ने लिखा था, 'धवन को तेजी से रन बनाना चाहिए. इस तरह के हालात में क्या आपको एंकर का रोल निभाने की वाकई जरूरत है? आप अपने स्ट्राइक रेट को आखिर में बढ़ा सकते हैं.'
धवन की 99 रनों की पारी काफी यादगार रही क्योंकि पंजाब के एक समय 9 विकेट 100 के अंदर गिर गए थे, लेकिन वह अंत तक डटे रहे.
शिखर धवन को इस सीजन के लिए पंजाब किंग्स ने अपनी टीम का कप्तान बनाया है. धवन ने तीन मुकाबलों में 225 रन बनाए हैं.