आईपीएल के एक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ.
Credit: BCCIइस मैच में शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 48 रनों की तूफानी पारी खेली.
अपनी पारी के दौरान 12वें ओवर में शिवम दुबे ने सुयश शर्मा की गेंद पर जबरदस्त सिक्स लगाया.
इस दौरान गेंद कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स के पास जाकर गिरी.
अच्छी बात ये रही कि किसी भी चीयरलीडर्स कोई चोट नहीं लगी. हालांकि उस सिक्स के बाद चीयरलीडर्स वहां से भागती दिखीं.
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस हार के बावजूद अंकतालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.