सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच में खूब बवाल देखने को मिला.
Credit: BCCI/Twitterहैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में तीसरी गेंद को मैदानी अंपायर ने नो-बॉल करार दिया. इसके बाद लखनऊ ने रिव्यू लेकर फैसला बदलवा दिया.
तीसरे अंपायर के इस विवादास्पद फैसले से स्टैंड्स में मौजूद कुछ फैन्स नाराज हो गए.
किसी ने इस फैसले के विरोध में लखनऊ सुपरजायंट्स के डगआउट में नट-बोल्ट फेंके. इस पूरे वाकये की वजह से कुछ देर तक खेल रुका रहा.
कुछ फैन्स ने कोहली-कोहली के नारे लगाकर लखनऊ के खिलाड़ियों को चिढ़ाने की भी कोशिश की.
लखनऊ-आरसीबी के मुकाबले में विराट कोहली का गौतम गंभीर और प्लेयर नवीन उल हक के साथ विवाद हुआ था.
हेनरिक क्लासेन ने इस वाकये को लेकर कहा, 'लोगों के व्यवहार से निराश हूं. अंपायर का फैसला अच्छा नहीं था, लेकिन लोगों को इससे आगे बढ़ जाना चाहिए था.'