आईपीएल 2023 के एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले में गुजरात टाइटन्स का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ.
Credit: BCCIवानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 103 रन बनाए.
सूर्या ने इस दौरान 49 गेंदों का सामना किया और 11 चौके के अलावा छह छक्के लगाए.
32 वर्षीय सूर्या के आईपीएल करियर का यह पहला शतक रहा. ऐसे में सूर्या के लिए यह काफी खास पल था.
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पहली बार किसी बल्लेबाज ने शतक लगाया है. इससे पहले ऋतुराज गायकवाड़ (92 रन) के नाम गुजरात के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था.
सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में शतक लगाने वाले पांचवें एवं महज तीसरे भारतीय प्लेयर हैं.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, लेंडल सिमंस और रोहित शर्मा ही मुंबई इंडियंस के लिए शतक लगा पाए थे.