फ्लाइट में सूर्या ने की ऐसी हरकत, रोहित शर्मा की पत्नी रह गईं हैरान  

Aajtak.in/Sports

25 May 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

मुंबई इंडियंस ने 24 मई को एल‍िम‍िनेटर मुकाबले में मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराया.

मैच को जीतने के बाद मुंबई की टीम अब 26 मई को गुजरात टाइटन्स के ख‍िलाफ क्वाल‍िफायर 2 मुकाबला खेलेगी.

इन दोनों ही टीमों के विजेता से 28 मई को चेन्नई सुपर किंग्स की फाइनल में भ‍िड़ंत होगी.

रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस अब गुजरात टाइटन्स से मोर्चा लेने के लिए तैयार है.

इस मुकाबले से पहले मुंबई के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा का एक वीडियो वायरल हो रहा है.

इसमें तिलक वर्मा फ्लाइट के अंदर सो रहे हैं और उनका मुंह खुला है. तभी सूर्या उनके मुंह में नीबू निचोड़ देते हैं.

सूर्या जब यह सब कर रहे थे तो तिलक की सीट के पीछे बैठीं रोहित शर्मा की पत्नी रीतिका सजदेह यह देख हैरान रह गईं.

वीडियो को देखकर कई यूजर्स के रिएक्शन आए. कुछ यूजर्स ने कहा- तिलक भाई मुंह तो बंद कर लेते.