IPL: मुंबई इंडियंस के इन 4 'सस्ते' ख‍िलाड़‍ियों ने पलटी किस्मत

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI

मुंबई इंडियंस की IPL 2023 में शुरुआत अच्छी नहीं रही. उसने दो लगातार मैच हारे, लेकिन अब टीम वापस ट्रैक पर आती दिख रही है.

रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने पिछले तीन मैच जीते हैं. मुंबई की टीम आईपीएल में प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर है.

मुंबई इंडियंस ने कई ख‍िलाड़ी सस्ते में खरीदे थे, उन्होंने टीम के लिए बेजोड़ प्रदर्शन किया है.

तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, पीयूष चावला, ऋतिक शौकीन का प्रदर्शन शानदार रहा है. इन ख‍िलाड़‍ियों का बेस प्राइज काफी कम था.

मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा 1 करोड़ 70 लाख में खरीदे गए थे. उनका बेस प्राइज 20 लाख था. लेकिन उनका बल्ला मुंबई के लिए खूब गरजा है. अब तक वह 37, 30, 41, 22, 84* रन की पारियां खेल चुके हैं.

वेटरन स्पिनर पीयूष चावला 50 लाख रुपए के बेस प्राइज में खरीदे गए थे. उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 7 विकेट झटके हैं.

सच‍िन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर IPL ऑक्शन में 30 लाख की कीमत में बिके थे. उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ मैच में लास्ट ओवर फेंका, पहला विकेट भी झटका. वह टूर्नामेंट में आगे के मैचों मुंबई की किस्मत बदल सकते हैं.

मुंबई इंडियंस के एक और सस्ते प्लेयर ऋतिक शौकीन भी कमाल का खेले हैं. वह 20 लाख के बेस प्राइज में बिके थे. उन्होंने अब तक कोई विकेट तो नहीं लिया है. लेकिन अपनी गेंदबाजी और फील्ड‍िंंग से  प्रभावित जरूर किया है.