आईपीएल में खिलाड़ी विकेट, कैच या शतक का अनोखे तरीके से जश्न मनाते हैं. कुछ क्रिकेटर तो स्टार फुटबॉलर्स की तरह जश्न मनाते हुए देखे जाते हैं.
PIC: Instagram/BCCIआरसीबी के स्पिनर वानिंदु हसारंगा विकेट लेने के बाद नेमार जूनियर के स्टाइल में जश्न मनाते हैं.
मोहम्मद सिराज आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं. सिराज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सिग्नेचर सेलिब्रेशन स्टेप 'सिउ' को कई बार कॉपी करते देखे गए हैं.
KKR के तेज गेंदबाज उमेश यादव फ्रेंच फुटबॉलर किलियन एम्बाप्पे के स्टाइल में जश्न मनाते हुए देखे जा चुके हैं.
केएल राहुल ने पिछले आईपीएल सीजन में शतक लगाने के बाद फिलिप कुटिन्हो की नकल उतारी थी.
वेन पार्नेल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा हैं. विकेट लेने के बाद पार्नेल का अंदाज रोनाल्डो की तरह रहता है.
गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज डेविड मिलर ने गैरेथ बेल की तरह मैदान पर लेटकर जश्न मनाया था.
तेज गेंदबाज चेतन सकारिया और पियरे एमेरिक आउबामेयांग के जश्न मनाने का अंदाज लगभग एक समान है.
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आईपीएल का अब हिस्सा नहीं है. गेल ने भी शतक लगाने के बाद रोनाल्डो की नकल उतारी थी.
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी एक बार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की नकल उतारते देखे गए थे.