यशस्वी जायसवाल ने केकेआर के खिलाफ सिर्फ 13 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी. एक समय ऐसा लग रहा था कि 21 साल के यशस्वी युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
Credit: IPLयुवराज सिंह, हजरतुल्लाह जजई और क्रिस गेल के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड है. तीनों ने 12-12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी.
आने वाले दिनों में यशस्वी जायसवाल समेत ऐसे पांच युवा भारतीय खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगे, जो युवराज का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
Credit: IPLकोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह का नाम जेहन में आता है,. 25 साल के रिंकू ने मौजूदा आईपीएल सीजन में जबर्दस्त बैटिंग की है और वह अबतक 353 रन बना चुके हैं.
तिलक वर्मा मुंबई इंडियंस के लिए अबतक कमाल का खेल दिखाया है और वह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. 20 साल के तिलक ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 45.66 के एवरेज से 274 रन बनाए हैं.
Credit: IPLविकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी पंजाब किंग्स के लिए जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं. 29 साल के जितेश ने आईपीएल 2023 में 160.49 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं.
मुंबई के लिए खेल रहे नेहाल वढेरा उभरते बल्लेबाजों में से एक हैं. 22 साल के वढेरा ने चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ फिफ्टी जड़ी थी.