चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 27 रनों से शानदार जीत हासिल की.
Credit: BCCIचेन्नई में हुए इस मुकाबले के दौरान तीसरे अंपायर के एक निर्णय की खूब चर्चा हुई.
दरअसल, सीएसके की पारी के चौथे ओवर में डेवोन कॉन्वे के खिलाफ दिल्ली ने एलबीडब्ल्यू के लिए रिव्यू लिया था.
अल्ट्राएज में ज्यादा हरकत नहीं देखने को मिला, यानी लग रहा था कि गेंद ग्लव्स या बल्ले पर नहीं लगी है.
लेकिन अंपायर का मानना था कि गेंद ग्लव्स या बल्ले पर लगी है और उन्होंने मैदानी अंपायर का फैसला कायम रखा. यानी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ.
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच हुए मुकाबले में भी अंपायर के फैसले पर बवाल हुआ था.
उस मैच में रोहित क्रीज से काफी आगे निकल आए थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दिया था.