धोनी के सामने इस ख‍िलाड़ी ने 'विराट स्टाइल' में दी फ्लाइंग KISS

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ BCCI/ PTI/ Social Media

लखनऊ में 3 मई को खेला गया LSG और CSK का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया. इस मैच के बाद दोनों ही टीमों को 1-1 प्वाइंट मिला. IPL प्वाइंट टेबल में लखनऊ नंबर 2 और चेन्नई नंबर 3 पर है.

मैच में LSG की कप्तानी केएल राहुल के इंजर्ड होने की वजह से पहली बार क्रुणाल पंड्या ने की. वहीं महेंद्र सिंह धोनी पहली बार लखनऊ में खेलने के लिए उतरे. 

इस मुकाबले में LSG ने 19.2 ओवर में 125/7 का स्कोर खड़ा किया. पर, इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी गई.

मैच में लखनऊ की बल्लेबाजी फुस्स साबित हुई, लेकिन आयुष बदोनी ने 33 गेंदों पर 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

बदोनी की पारी में 2 चौके और 4 सिक्स शामिल रहे. आयुष ने अपना अर्धशतक भी सिक्स मारकर पूरा किया.

बदोनी ने पचासा पूरा करते ही फैन्स को फ्लाइंग किस दी. उनका अंदाज बिल्कुल विराट कोहली की तरह था. उनके इस वीडियो ने खूब चर्चा बटोरी. 

विराट कोहली ने 1 मई को लखनऊ के खिलाफ मैच में दर्शकों की तरफ फ्लाइंग किस की थी. 

इस मैच के बाद मैदान में गौतम गंभीर, विराट कोहली, नवीन-उल-हक, काइल मेयर्स में खूब तनातनी देखने को मिली थी.

वैसे फ्लाइंग किस देने वाले लखनऊ के आयुष बदोनी के आईपीएल 2023 में प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैचों में 191 रन बनाए हैं. वह घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से खेलते हैं.