आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में 20 साल के तिलक वर्मा का जलवा देखने को मिला.
PIC: BCCIतिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 46 गेंदों पर नाबाद 84 रनों की पारी खेली, जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल रहे.
पारी की अंतिम गेंद पर तो तिलक वर्मा ने धोनी स्टाइल में हेलिकॉप्टर शॉट लगाया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
हालांकि तिलक वर्मा की यह पारी बेकार गई और मुंबई को आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
आरसीबी के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 और फाफ डु प्लेसिस ने 73 रनों की पारी खेली.
तिलक वर्मा ने आईपीएल के अपने डेब्यू सीजन में लाजवाब खेल दिखाया था.
तिलक ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए थे.