आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल के हर सीजन में कोई ना कोई खिलाड़ी सुपरस्टार बनकर उभरता है.
PIC: BCCI/Getty41 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांब भी ऐसे क्रिकेट रहें जिन्हें आईपीएल ने एक मैच में सुपरस्टार बना दिया.
तांबे ने आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हैट्रिक ली थी.
राहुल तेवतिया का भी नाम इस लिस्ट में है. तेवतिया ने साल 2020 के सीजन में शेल्डन कॉट्रेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच पलट दिया था.
आईपीएल 2012 के फाइनल को कौन भूल सकता है, जब मानविंदर बिस्ला ने सीएसके के खिलाफ 89 रनों की पारी खेलकर कोलकाता को पहली बार चैम्पियन बना दिया था.
2011 के आईपीएल सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए पॉल वाल्थाटी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. सीएसके के खिलाफ 120 रनों की पारी खेलकर वाल्थाटी रातोंरात स्टार बन गए थे.
हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या की किस्मत आईपीएल के जरिए ही चमकी थी. बाद में दोनों भाइयों ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला.