विराट संग नजर आई ये 'मिस्ट्री गर्ल' आख‍िर कौन है?

By Aajtak

Credit: IPL/ Getty/ Social Media

आईपीएल में पंजाब किंग्स टीम वापसी करती हुई नजर आ रही है. फिलहाल टीम की कप्तानी पिछले कुछ मैचों से श‍िखर धवन की गैरमौजूदगी में सैम कुरेन कर रहे हैं.

पंजाब की टीम का शुरुआत में प्रदर्शन खराब रहा था, लेकिन अब टीम फिर से ट्रैक पर आती हुई दिख रही है.

इसी बीच पंजाब किंग्स के सोशल मीडिया अकाउंट पर एक लड़की कई क्रिकेटरों के साथ नजर आ चुकी है.

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि यह लड़की कौन है? थोड़ा खंगालने के बाद पता चला कि यह लड़की शश‍ि धीमान (Shashi Dhiman) है.

शश‍ि धीमान इस आईपीएल में पंजाब की टीम के लिए कंटेट क्रिएट करने का काम कर रही हैं. शश‍ि धीमान यूट्यूब पर भी काफी पॉपुलर हैं.

वह स्टैंडअप कॉमेडी के लिए जानी जाती हैं. उनके यूट्यूब पर 1 लाख 92 हजार सब्सक्राइबर्स हैं. वहीं इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 लाख 15 हजार लोग फॉलो करते हैं. फेसबुक पर भी उन्हें 78 हजार से अध‍िक लोग फॉलो करते हैं.

एक फोटो में शश‍ि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ भी दिख चुकी है. इसके अलावा वह पंजाब किंग्स के कई IPL प्लेयर के साथ वीडियो में दिखी हैं.