राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में कोहली बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे.
PIC: BCCIहालांकि कोहली ने फील्डिंग में कमाल दिखाया और दो कैच पकड़े. इस दौरान कोहली ने एक बड़ा रिकॉर्ड भी बना दिया.
दरअसल, विराट कोहली अब आईपीएल में 100 कैच लेने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं.
कोहली से पहले सुरेश रैना और कीरोन पोलार्ड ही ऐसा कर पाए थे. रैना ने 109 और पोलार्ड ने 103 कैच पकड़े.
रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने अबतक 98 कैच लिए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.
विराट कोहली आईपीएल में एक और बड़ा मुकाम हासिल करने के करीब हैं. यदि कोहली 97 रन बना लेते हैं तो आईपीएल करियर में उनके सात हजार रन पूरे हो जाएंगे.
कोहली सात हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज होंगे. कोहली के फिलहाल 230 आईपीएल मैचों में 6903 रन हैं, जिसमें 5 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं.