विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली.
Credit: BCCI/Twitterकिंग कोहली ने 12 चौके और चार छक्कों की मदद से 63 गेंदों पर 100 रन बनाए.
कोहली के आईपीएल करियर करियर का यह छठा शतक रहा और उन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले क्रिस गेल की बराबरी कर ली.
हैदराबाद पर जीत के बाद विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज और वेन पार्नेल के साथ मिलकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंदाज में जश्न मनाया.
बाद में कोहली और पार्नेल को क्रिस्टियानो रोनाल्डो के 'Siuuu' सेलिब्रेशन की नकल करते भी देखा गया.
आपको बता दें कि कोहली पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बहुत बड़े फैन हैं.
कोहली ने इस साल जनवरी में इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए रोनाल्डो के आलोचकों को लताड़ा था.