This is a paragraph (p)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रोमांचक मैच में 23 रन से हरा दिया.
PIC/VID: BCCI/TwitterThis is a paragraph (p)
इस मुकाबले में विराट कोहली ने 50 रनों की शानदार पारी खेली. मुकाबले की समाप्ति के बाद कोहली से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
This is a paragraph (p)
वीडियो में मैच समाप्ति के बाद प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ एक-दूसरे से हाथ मिला रहे है. हालांकि इस दौरान कोहली दिल्ली के डायरेक्टर सौरव गांगुली से हाथ नहीं मिलाते हैं.
This is a paragraph (p)
एक और वायरल हुए वीडियो में विराट कोहली कैच लेने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट की ओर घूरते नजर आ रहे हैं.
PIC/VID: BCCI/TwitterThis is a paragraph (p)
सौरव गांगुली के साथ विराट कोहली के मतभेद उस समय सामने आए थे, जब कोहली ने टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी.
This is a paragraph (p)
बीसीसीआई के तत्कालीन प्रेसिडेंट गांगुली ने कहा था कि उन्होंने कोहली से कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. लेकिन कोहली का कहना था कि किसी ने उनसे ऐसी बात कही नहीं थी.
This is a paragraph (p)
विराट कोहली ने इस मुकाबले में अर्धशतक बनाने के अलावा तीन कैच भी लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.