मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस छाए रहे.
Credit: BCCIडु प्लेसिस ने 41 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए.
इस दौरान डु प्लेसिस ने एक जबरदस्त स्कूप शॉट लगाया, जिसे देखकर विराट कोहली खुशी से झूम उठे.
विराट कोहली का रिएक्शन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
डु प्लेसिस ने इस पारी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल के साथ 120 रनों की साझेदारी की.
ग्लेन मैक्सवेल ने भी 8 चौके और चार छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली की बात करें तो वह सिर्फ एक रन बनाकर जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने.