दिल्ली कैपिटल्स का आईपीएल 2023 में निराशाजनकर प्रदर्शन जारी है और वह लगातार पांच मैच गंवा चुकी है.
PIC: BCCI/Gettyबेंगलुरु में हुए मुकाबले में वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी ने 23 रनों से हरा दिया.
इस हार के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग को खरी-खोटी सुनाई है.
सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ' जब टीम जीतती है तो कोच को भी श्रेय दिया जाता है, इसलिए जब टीम के हारने पर कोच को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए. हमने भी कई बार कहा कि पोंटिंग ने शानदार काम किया है, लेकिन अब उन्हें हार की जिम्मेदारी लेनी होगी.'
सहवाग ने आगे कहा, 'यह टीम इंडिया नहीं है जहां वे जीत का श्रेय लेते हैं और हार के लिए किसी और को दोषी ठहराते हैं. बड़ी जिम्मेदारी मैन-मैनेजमेंट की है.'
सहवाग ने कहा कि अंत में एक कोच तभी अच्छा लगता है जब टीम अच्छा प्रदर्शन करती है. जो दिल्ली ने बिल्कुल नहीं किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ में जाने की राह अभी से मुश्किल हो गई है. दिल्ली को अपना अगला मुकाबला 20 अप्रैल को कोलकाता के खिलाफ खेलना है.