साल 2020 के आईपीएल में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच डबल सुपर ओवर मैच खेला गया था.
PIC: Instagram/Twitterदुबई में हुए मुकाबले में सुपर ओवर के दौरान टीवी स्क्रीन पर एक मिस्ट्री गर्ल को बार-बार दिखाया गया था.
यह मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि रियाना लालवानी थी, जो पंजाब किंग्स की प्रशंसक थीं.
पंजाब किंग्स ने उस मुकाबले को अपने नाम किया था. उस मैच के बाद रियाना 'सुपर ओवर गर्ल' के नाम से फेमस हो गईं.
उस मुकाबले से लाइमलाइट में आने के बाद रियाना के इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या काफी बढ़ गईं.
रियाना लालवानी ने दुबई के जुमेराह कॉलेज से शुरुआती शिक्षा प्राप्त की है.
इसके बाद रियाना लालवानी ने ब्रिटेन के वारविक यूनिवर्सिटी से स्नातक की पढ़ाई की.
रियाना लालवानी रील्स बनाने में माहिर हैं और उनके रील्स काफी वायरल होते हैं.