शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. केकेआर 2012 और 2014 में आईपीएल टाइटल भी जीत चुकी है.
कोलकाता नाइट राइडर्स को मैनेज वैंकी मैसूर करते हैं, जो इस टीम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं.
वैंकी मैसूर शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में भी सीईओ के पद पर भी कार्यरत हैं.
मैसूर में पैदा हुए वैंकी मैसूर का क्रिकेट से काफी पुराना नाता रहा है. एक समय वैंकी रणजी ट्रॉफी खेलने की कगार पर थे, लेकिन पिता की इच्छा के मुताबिक उन्होंने क्रिकेट छोड़कर एमबीए करने का फैसला किया.
साल 2010 में वैंकी मैसूर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े थे. इसके लिए उन्होंने मेट लाइफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद छोड़ दिया.
पिछले साल के आईपीएल में भी वैंकी मैसूर काफी सुर्खियों में आए थे. एक मौके पर टीम के तत्कालीन कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि प्लेइंग इलेवन चुनने में कोच के साथ ही सीईओ की भी भूमिका होती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैंकी मैसूर का नेटवर्थ लगभग 1.69 मिलियन डॉलर (13.84 करोड़ रुपये) है. वैंकी मैसूर की वाइफ का नाम वीना है और दोनों के तीन बच्चे हैं.