आईपीएल 2023 के एक अहम मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से हुआ.
PIC: BCCIइस मुकाबले में रोहित शर्मा भाग नहीं ले सके और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव ने मुंबई की कप्तानी की.
रोहित शर्मा को लेकर सूर्या ने कहा, 'रोहित आउट हो गए है. उनके पेट में इंफेक्शन है.'
चौंकाने वाली बात यह है कि रोहित को सब्सटीट्यूट खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
रोहित शर्मा की जगह ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है.
देखा जाए तो अर्जुन तेंदुलकर दो साल के बाद अपना आईपीएल डेब्यू करने में कामयाब रहे हैं.
आईपीएल 2021 की नीलामी में अर्जुन को पहली बार मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.